Bollywood news:- 1 November को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बैनर की पिक्चरें एक साथ रिलीज हुई multi starar फ़िल्में जिसमें अजय देवगन स्टारर “सिंघम अगेन” जिसको रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया जिसका बजट लगभग सारे 350 करोड़ बताया जा रहा है और दूसरी फिल्म ” भूल भुलैया” 3 जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार में नजर आए इसे डायरेक्ट किया है अनीश बज्मी म ने और प्रोड्यूस किया है टी-सीरीज द्वारा, जो लगभग 150 करोड़ में बनी थी, आज दोनों फिल्म को रिलीज हुई एक हफ्ता हो चुका है और दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई कर ली है
ON DAY 9 (Saturday) :-अगर सिंघम अगेन की बात करें तो उनका कुल कलेक्शन 187.43 सौ करोड़ है वही फिल्म भूल भुलैया3 की बात करें तो 174.93 करोड़ उनका नेट कलेक्शन रहा, दोनों फिल्मो की कमाई 362.93 करोड़ हो चुका है जोकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास से काफी अच्छा माना जा रहा है दोनों ही फिल्में लोगों को काफी अच्छी लग रही है लेकिन दोनों फिल्मों केवल अंतर यह है कि सिंघम अगेन का बजट भूल भुलैया 3 से 2 गुना से ज्यादा बताया जा रहा है,
अगर कहा जाए तो भूल भुलैया 3 ने अपना प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया है वह अपनी मेकिंग कॉस्ट निकाल चुकी है लेकिन सिंघम अगेन को अभी भी अपने मेकिंग कास्ट निकालने के लिए काफी ज्यादा bussiness करना पड़ेगा इस लिहाज से आज से भूल भुलैया 3 को ज्यादा बेहतर फिल्म मानी जा रही है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से
न्यूज़ संस्थान ए एन आई को दिए एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा कि हम अपना फिल्म भूल भुलैया3 के साथ रिलीज नहीं करते मगर हमारी फिल्म का थीम ही रामायण(दिवाली) पर आधारित था, दशहरे पर फ़िल्म को रिलीज़ करना बेस्ट था बाद में अगर फिल्म को रिलीज करते तो शायद तब दर्शक इस फिल्म से जुड़ नहीं पाते इसलिए दिवाली के अवसर पर फिल्म को रिलीज करना बहुत जरूरी था इसलिए हमें फिल्म को रिलीज किया, हम किसी फिल्म साथ claish करने में कोई भरोसा नहीं रखते आज देखे तो दोनों ही फिल्म काफी अच्छी बिजनेस कर रही है दोनों ही फिल्मों ने 350 करोड़ के ऊपर कमाए हैं जो कहीं ना कहीं हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्म furtinity के लिए अच्छा होगा और आगे भी एक महीने तक कोई बड़ी फिल्म नहीं आने वाली है जिसका फायदा निश्चित रूप से इन दोनों फिल्मों को मिलेगा और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बेहतर होगा
जब पत्रकार ने पूछा कि क्या दोनों फिल्मों के टकराव को क्या टाला नही जा सकता था तब रोहित शेट्टी ने कहा कि हम अपनी फिल्में रिलीज नहीं करते अगर हमारी फिल्म का थीम दशहरे या रामायण (दिपावली) पर आधारित नहीं होती
अगर दोनों फिल्मों की कलेक्शन की माने तो भूल भुलैया 3 बेहतर नजर आ रही है और यह भी निश्चित हो जाता है कि अगर सिंघम अगेन अकेली फिल्म दिवाली पर रिलीज होती तो पूरा का पूरा कलेक्शन उसी को जाता और इस फिल्म को काफी ज्यादा काफी ज्यादा फायदा होता मगर साथ में भूल भुलैया3 रिलीज होकर सिंघम अगेन का पूरा खेल बिगाड़ दिया लेकिन भूल भुलैया 3 कलेक्शन के मामले में पीछे नहीं रही और वह भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है और उसने अपना मेकिंग कॉस्ट निकाल लिया है और फिल्म अब प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया है,
वही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेंन् की बात करें तो फिल्म प्रॉफिट कमाने से अभी काफी दूर है और भूलभुलैया3 का साथ में रिलीज होना कहीं ना कहीं सिंघम अगेन के मैकर्स की सरदर्द की साबित हो रही है
रोहित शेट्टी ने कभी सोचा नहीं था कि कार्तिक आर्यन अपने दम पर इतना बड़ा कलेक्शन कर पाएंगे क्योंकि अगर सिंघम अगेन के स्टार कास्ट की बात करें तो बॉलीवुड के सारे बड़े नाम सिंघम अगेंन् से जुड़े हुए हैं वहीं अजय देवगन ,अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण ,करीना कपूर सभी इतने सारे कलाकार मिलकर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी को रोकने में सफल नहीं हो पाए यह दोनों फिल्मों के कलेक्शन से साबित हो रहा है