रायपुर: इस बार रबी फसल को लेकर कुछ अफवाहें उड़ी थी कि सरकार इस बार किसानों को गर्मी के फसल में धान उगाने के लिए रोक लगा सकती है. मगर ऐसी कोई आधिकारिक आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं छत्तीसगढ़ के किसान गर्मी के मौसम में भी धान की फसल उगा सकते हैं. इस पर किसी प्रकार का कोई रोक अभी तक नहीं लगाया गया है छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से.

रवि फ़सल ख़बर:

फोटो: फाईल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार किसान विरोधी है. और वह छत्तीसगढ़ के किसानों को गर्मी के फसल में धान उगाने के लिए रोक लगा रही थी. ऐसा बयान उन्होंने राजनांदगांव और कुछ जिलों के कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेशों का हवाला देते हुए श्री मुख्यमंत्री पर यह आरोप लगाया था, जिससे मीडिया में भी यह खबर खूब सुर्खियों में आया था कि इस बार छत्तीसगढ़ के किसानों को गर्मी के फसल में धान नहीं लगाने दिया जायेगा.

इस अफवाह को लेकर पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसा किसी भी प्रकार का आदेश किसी भी कलेक्टर को नहीं दिया गया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री स्वयं जिन्होंने बयान जारी करके कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसान हितैषी है. और छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा किसी प्रकार का आदेश किसी भी जिले के कलेक्टर को नहीं दिया है. जिससे किसानों को गर्मी की फसल में धान उगाने से मना किया गया हो.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट रूप से कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान गर्मी की फसल में भी धान उगा सकते हैं .इस पर किसी प्रकार का रोक नहीं है सरकार सदैव किसानों के साथ है किसान हितेशी है. और किसानों के भलाई के लिए हर भर्षक प्रयास करेगी.