आईपीएल का मेगा एक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है .जिसमें केवल 204 खिलाड़ियों के लिए जगह बचा हुआ है. 46 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन कर लिया गया है . अब बाकी बच्चे स्थान के लिए भारतीय और 70 विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. कौन सा खिलाड़ी महंगा बिकेगा ,यह 24 और 25 नवंबर को आईपीएल ऑक्शन में ही पता चलेगा फिर भी कुछ बड़े खिलाडी जिन पर सभी टीमों की नज़र होगी. चाहे भारतीय हो या विदेशी खिलाडी हों.
Ipl trophy image : ipl(x/twitter)
Indian marquee player base prise 2 cr. :
ऋषभ पंत, केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर,अर्श दीप सिंग, युजवेंद्र चहल मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, इशान किशन, खलील अहमद, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, मुकेश कुमार भुनेश्वर कुमार, आवेश खान
सूची में सबसे बड़े नाम में कुछ ऐसे प्लेयर हैं जो किसी भी टीम के लिए कप्तानी के विकल्प हैं.और अगर बात करें दिल्ली कैपिटल की तो वह श्रेयश अय्यर को किसी भी हाल में लेना चाहती है ताकि वह उसे कप्तान बना सके. वही रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की निगाहें केएल राहुल पर है, ताकि उसे वह अपना कप्तान बन सके .इस प्रकार सभी खिलाड़ियों पर सभी टीमें काफी बड़ी बोली लगाने वाली है अगर गेंदबाजों में बात करें तो मोहम्मद शमी आवेश खान भुवनेश्वर कुमार यह किसी भी टीम में जा सकते हैं. नीलामी में दो करोड़ वाले प्राइस बेस के खिलाड़ियों पर सभी टीमों द्वारा बोली लगाई जाएगी यह सुनिश्चित दिखाई दे रही है. ऋषभ पंत ,केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी ,वेंकटेश अय्यर जैसे कुछ खिलाड़ी हैं जो सबसे महंगे दाम पर इस नीलामी में बिक सकते हैं.
Foreign marquee players base prise 2 cr. :
जोस बाटलर, साम करन, मर्कुश स्टोइनिष्, विल जैक्स,कसिगो रबाडा, मिचेल स्टार्क, लियाम लिविंगस्टों, हैरी ब्रोक, देवौं कनवेय, ऐडेन मरक्रां, जैक फ़्रेसेर मैग्गुरु, डेविड वॉर्नर, फाफ दु प्लेशिस
विदेशी खिलाड़ियों की सूची बहुत बड़ी लंबी है इसमें 200 से भी ज्यादा खिलाड़ी हैं .और इनमें से कुछ बड़े खिलाड़ी जो लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. और अपने बलबूते पर मैच जीतने में सक्षम है. इनमें से बड़ा नाम- जास बटलर, क्विंटन दी कॉक, सैम करन , ग्लेन मैक्सवेल,ग्लेन फिलिफ, मार्ककश स्टोइनिस, लियाम लिविगस्टों, डिवोन कंवेय, ऐडेन मरक्रां, रह्मत्तुल्ला गुरबाज,है जिन पर बड़ी बोली सभी फ्रेंचाइजी द्वारा लगाई जा सकती है और इनमे से कोई नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते है.
Franchises looking captain:
- Panjab kings
- Delhi capital
- Kolkata knight Rider
- Lucknow super jaint
- Royal challenger bangluru
Ipl mega auction place: jeddah (soudi Arabia) :ipl (x/twitter)
इन टीमों को खिलाड़ियों के साथ-साथ एक ऐसा खिलाड़ी भी चाहिए जो ipl में कप्तानी भी कर सके और इस सूची में कुछ प्रमुख खिलाडी हैं- के एल राहुल, रिसभ पंत, श्रेयश अय्यर, डेविड वॉर्नर, सैम करन, एडेन मरक्रां, जास बटलर,जिनपर टीमें कप्तान बनाने के लिए भी बोली लगाएंगे नीलामी में.