Iccwtc:- australia tour of India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिसमें दो टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट में खेले जाने हैं जिसमें से पहले टेस्ट मैच 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा । वर्तमान मे भारत टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से अभी टीम से नहीं जुड़ पाए हैं ऐसे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है, जो उप कप्तान है।

रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में ओपनिंग जोड़ी कौन होगी:-

शास्त्री जी का कहना है कि युवा यशस्वी जायसवाल के साथ आप के एल राहुल या अभिमन्यु इस्वरण को भी मौका दे सकते हैं या फिर आप पर्थ की उछाल भरी सतह में शुंभमंन् गिल जिन्होंने पिछले दौरे 2020-2021 में 51.08 की औसत से 259 रन बनाऐ थे। उन्हें ओपनिंग करवा सकते हैं।

Photo: bcci(x)

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को सलामी जोड़ी के रूप में भेज सकते हैं ।वही जसप्रीत बुमराह के साथ कौन सा गेंदबाज गेंदबाजी करेगा यह अभी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रहा है ,साथ में तेज गेंदबाज आकाशदीप को अपनी टीम में जगह दी है।

संभावित 11 खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच के लिए:-

  1. शुभमं गिल
  2. यशस्वी जयसवाल
  3. के एल राहुल
  4. विराट कोहली
  5. ऋषभ पंत
  6. द्रुव जुरेल
  7. रविंद्र जडेजा/ वाॅशिंगट सुंदर
  8. नितीश रेड्डी
  9. जस्प्रित बुमरा
  10. आकाश दीप
  11. मोहम्मद् सिराज

फ़ोटो:फाईल

List A के दूसरे टेस्ट में छठवे स्थान पर जिस प्रकार की बल्लेबाजी दोनों परियों में द्रुव जुरेल से देखने को मिली ऑस्ट्रेलियाई मैदानों के ऊपर वह अनुभव भारत को इस टेस्ट श्रृंखला में भी मदद करेगी और निचले मध्य क्रम में अगर ध्रुव जुरेल रहेंगे तो निश्चित रूप से इसका लाभ भारत को मिलेगा, इसलिए जुरेल का भी टीम में जगह बनती है ।

वहीं पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस प्रकार की पारी शार्दुल ठाकुर ने खोली थी एक ऐसा टीम सदस्य जो जरूरत पड़ने पर आपको 10 ओवर गेंदबाजी भी कर के दे सकता है साथी एक बल्लेबाज के तौर पर भी आपके लिए निचले क्रम मे रन बन सकता है। उस प्रकार का कार्य नीतीश रेड्डी के द्वारा किया जा सकता है और इस श्रृंखला में नीतीश रेड्डी को भी टीम में जगह मिलती है तो इससे भारत को इस श्रृंखला में काफी लाभ मिल सकती है।

यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करती है कि क्या वह नीतीश रेड्डी को लेंगे या फिर एक अतिरिक्त स्पिनर लेंगे , नितीश आपको चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं, और निचले क्रम में जरूरत पड़ने पर विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।