malyalam और tamil सिनेमा के जानेमाने movies editer निषाद युसूफ kochi स्थित अपने आवास में मृत अवस्था में पाए गए

Coursty:nishadh yusuf

मातृभूमि के अनुसार panampilly nagar, kochi में स्थित उनके apartment में लगभग 2:00am बुधवार को उनकी शरीर पंखे में लटका हुआ मिला, यह आत्महत्या है या हत्त्या अभी तक पता नहीं चला है,स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जाँच जारी है, केरल फिल्म फेडरेशन के सदस्यों द्वारा युसूफ  को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी मृत्यु की खबर को फेसबुक पेज सार्वजनिक की गई है

43 वर्ष के युसूफ को केरल सरकार द्वारा “thallumala” फिल्म में किये गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें “best editer”की पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था, जो फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी

Coursty:Nisad yusuf, boby deol, surya

Malyalam और tamil  industry की अधिकतर फिल्मो मे काम कर के युसूफ ने अपनी एक अलग ही पहचान बना लिया था, उनके द्वारा edit  किये गए फिल्म-Thallumaala, unda, one, saudivellaka और adios amigos जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मे थी

Suriya

“Kanguva”जिसमें बॉबी देओल ,सूर्या शिवकुमार और दिशा पाटनी भी शामिल है यह मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली थी जो 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है, निषाद यूसुफ को फिल्म गंगवा में एडिटिंग करने के लिए साइन किया गया था और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के एडिटर की आकस्मिक मृत्यु काफी दुर्भाग्यपूर्ण है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *