
टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह अब नंबर वन गेंदबाज नहीं रहे उनकी जगह साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा ने ले ली है, रबाडा का हालिया प्रदर्शन काफी शांदार चल रहा है
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट के दोनों पारियों में रबाडा ने कुल 9 विकेट लिए और दूसरे टेस्ट में अब तक वह 2 विकेट ले चुके हैं इसके साथ ही रबाडा ने टेस्ट में अपना 300 विकेट पूरा कर लिया है और वह अब जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर टेस्ट बाउलिंग रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुंच चुके हैं
खेल पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर रबाडा ने कहा कि वह यह सीरीज पूरी तरह जीतना चाहते हैं जिसके लिए वह नेट्स में काफी मेहनत भी कर रहे हैं, हम आपको बात दे कि अब तक खेलें गये 14 टेस्ट श्रृखंला में साउथ अफ्रीका ने 12 टेस्ट श्रृंखला जीते हैं तथा बांग्लादेश केवल दो टेस्ट ड्रॉ करने में सफल हुई है ,वह साउथ अफ्रीका से आज तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है
रबाडा काफी अच्छे हालिया फॉर्म से गुजर रहे हैं , बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है, 8 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच भी खेला जाना है जिसमें उनकी भूमिका अहम होगी, रबाडा भारतीय बल्लेबाजों को कभी परेशान कर सकते हैं और यह देखना काफी शानदार होगा कि किसी को रबाडा किस प्रकार गेंदबाजी करते हैं