
Bangluru:ipl2025 के लिए संभावित नवंबर के अंतिम सप्ताह के नीलामी की प्रक्रिया bcci द्वारा आयोजित की जायेगी, जिसमें से सबसे बड़ी खबर यह है कि विराट कोहली को पुनः ipl2025 संस्करण में rcb के लिए कप्तानी करते हुए हमें नजर आयेंगे, विराट कोहली ने भी इस बात पर सहमति जताई है, तथा वह आने वाले सत्र मे कप्तानी करने के लिए मान गये हैं
विराट कोहली वर्ष 2013 से लेकर 2021 तक rcb के लिए कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से उन्होंने टीम को 4 बार playoff तक लेकर जा चुके हैं,
सूत्रों के अनुसार rcb की management ने सुभमंन् गिल को सम्पर्क किया था की वह rcb की कप्तानी करे मगर गिल ने गुजरात टाइटं के साथ ही रहने का फैसला किया है, जिससे यह प्रयाश सफ़ल नही हो पाया और आख़िरकार विराट कोहली ने कप्तानी करने के लिए हामी भर दी, इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेशिस को कप्तानी से हटाया जायेगा, विराट कोहली की कप्तानी में rcb ने 143 मैच खेली जिसमें से 66 मैचों में जीत और 70 मैचों में हार तथा 3 ड्रा रहे थे, इसके साथ ही यह सुनिश्चित हो चुका है की विराट कोहली को rcb सुरक्षित रखेगी
माना जा रहा है की rcb की टीम विराट कोहली, मोहमद सिराज, यश दयाल, ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन कर सकती है