आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों को अपने retain प्लेयर का नाम 31 अक्टूबर तक देना था जिसमें आरसीबी ने केवल तीन ही खिलाड़ियों को रिटर्न किया जिसमें पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को आरसीबी ने retaine किया और खबरों की माने तो आरसीबी ने विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाने की सोची थी मगर अब सूत्रों की माने तो आरसीबी को विराट कोहली ने कप्तानी करने से मना कर दिया है, उन्होंने टीम के साथ जुड़े रहने की बात कही है लेकिन टीम के कप्तानी करने का उनका कोई इरादा नहीं है
आरसीबी टीम मैनेजमेंट को अगले सीजन के लिए एक अनुभवी कप्तान की जरूरत साफ दिखाई दे रही है और कयास लगाई जा रही है की RCB टीम management केएल राहुल के पीछे बोली लगाएगी और केएल राहुल को कप्तान बना सकती सकती है, पिछले सत्र में केएल राहुल और लखनऊ सुपरजॉइंट के मालिक के साथ हुए विवाद के बाद के.एल राहुल ने टीम छोड़ने का मन बना लिया था और रिटेंशन के लिए राहुल ने साफ मना कर दिया था इसके बाद लखनऊ सुपरजॉइंट टीम मैनेजमेंट के.एल राहुल को रिलीज कर दिया था,
अब अगर खबरों की माने तो आरसीबी के.एल राहुल को नीलामी में खरीद पाती है जो बीसीसीआई द्वारा नवंबर के अंतिम सप्ताह में करवाई जाएगी इसकी उम्मीद है, तो के. एल राहुल के कप्तानी में अगले साल आरसीबी की टीम उतरेगी, के.एल राहुल पहले भी आईपीएल में वर्ष 2013 से 2016 तक 4 साल आरसीबी टीम के साथ IPL खेल चुके हैं ऐसे में अगर के एल राहुल की वापसी आरसीबी में होती है तो आरसीबी काफी फ़ायदा हो सकता है, वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है ऐसे में आरसीबी को एक विकेटकीपर की भी जरूरत है, दूसरी ओर विराट कोहली ने कप्तानी करने से मना किया अगर और टीम डुप्लेसिस को retaine नही करना चाहती है
ऐसे में के.एल राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान की पहली पसंद आरसीबी टीम के लिए हो सकते हैं और के.एल राहुल कर्नाटक के लोकल प्लेयर है ऐसे में अपने राज्य को पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए के.एल राहुल भर्षक प्रयास करेंगे, वही उनके मार्गदर्शन के लिए विराट कोहली जैसा एक महान खिलाड़ी भी आरसीबी टीम में होगा और टीम अच्छा करेगी तो निश्चित रूप से अगले सत्र में आरसीबी के लिए कुछ बड़ा कर सकती है
पंजाब किंग्स भी लगा सकती है के. एल राहुल के ऊपर बोली के.एल राहुल 2018 से 2021 तक टीम से जुड़े हुए थे,2020 से बतोर कप्तान पंजाब किंग के साथ भी खेल चुके हैं, पंजाब किंग्स कप्तान के रूप में वह काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब निजीकरणों को लेकर केएल राहुल ने पंजाब किंग्स को छोड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स के पास काफी मोटी रकम, बची हुई है ऐसे में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच के. एल राहुल को लेकर खींचातानी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है