Ind vs sa 3rd t20i :-
सुपर स्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चार में से तीसरे T20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हराकर तीसरा मैच जीत लिया है इस मैच में मैन ऑफ द मैच तिलक वर्मा जिन्होंने 107(56) रन बनाऐ जिसके बदौलत भारत मैच जीतने में सफल हुई और वही अर्शदीप सिंह को 3 विकेट मिले दोनों ही टीमों ने काफी अच्छे क्रिकेट खेली कांटेदार मुकाबले में अंतिम ओवर अर्शदीप सिंह की अच्छी गेंदबाजी की जिसके बदौलत भारत मैच में जितने में सफल रहा,
वही साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यान्सन ने 17 बालो में 54 रन लगाकर भारत के खिलाफ सबसे कम गेंद में ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया , मार्को यंसेन 01 विकेट लेने में सफलता पाई, इसके साथ ही भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 50(25) रनो की पारी खेली वहीं हेनरी कलासेन ने भी 41(22)रनों की पारी खेली थी
Extra runs का खेल:-
दोनों ही टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी लगभग बराबर थी लेकिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 19 रन एक्स्ट्रा दिए वहीं भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की और केवल 6 रन एक्स्ट्रा दिए जिससे तुलना करें तो साउथ अफ्रीका ने 13 रन भारत के तुलना में ज्यादा दिए और यही कारण है कि भारत मैच जीतने में सफल हो पाया बाकी दोनों टीमों की बल्लेबाजी समान थी इसमें कोई अंतर नहीं था
क्या है ‘सूर्या’ कनेक्शन:-
चलिए अब बात करते हैं तिलक वर्मा के शतक और संजू सैमसंग के शतक के पीछे सूर्यकुमार यादव का क्या हाथ है जी हां आपने सही सुना दिलीप ट्रॉफी के मैच में जब सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन से मिले थे तब सूर्यकुमार यादव ने टीम मैनेजमेंट की डिसीजन को पहले ही सैमसंग को बता दिया था कि वह आने वाले अगले 7 T20 मैचों में ओपनिंग करने जा रहे हैं और उन्हें पूरे भरोसा दिया कि किसी भी सूरत हाल में हम आपको ओपनिंग करवाएंगे इसके बाद संजु सैमसंग का आत्मविश्वास बढ़ गया और बांग्लादेश के खिलाफ खेलें गए तीसरा T20 में उन्होंने शतक लगाया और फिर साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में शतक लगाया
इसके बाद यह बात खुलकर सामने आई और फिर अब सूर्यकुमार यादव का कनेक्शन तिलक वर्मा के शतक के पीछे पाया गया था मैच के पहले तिलक वर्मा सूर्यकुमार यादव के रूम में गए और उन्होंने कहा कि मैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं मुझे एक मौका दीजिए जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सहमति जताते हुए तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया और मौके को अच्छी तरह भुनाने के बाद तिलक वर्मा ने 107(56) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इसके बाद मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी उन्हें दिया गया पुरस्कार लेते वक्त उन्होंने यह बात उजागर की , कैसे उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुकता दिखाई और कप्तान ने उनका साथ दिया अब सूर्यकुमार यादव किसी को मना नहीं करने वाले एक सफल और अनुभवी कप्तान हैं, एक कप्तान की यही पहचान होती है कि वह अपने खिलाड़ियों को मौका दे और उन पर आत्मविश्वास जताये और उसी का फायदा संजू सैमसंग हो चाहे तिलक वर्मा दोनों ने शतक बनाकर मैच को जिताने में टीम का साथ दिया
भारत 2-1 से आगे:-
भारत पहला मुकाबला 61 रनों से जीतने के बाद दूसरा मुकाबला भारत 3 विकट से हार गई थी मगर तीसरा T20 मैच में भारत ने वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दी और इस T20 सीरीज में दो एक की बढ़त बना ली है अब चौथ और अंतिम T20 मुकाबला जोहानिसबर्ग में 15 तारीख को खेला जाएगा जो की एक निर्णायक मुकाबला होगा अगर भारत जीतती है तो सीरीज तीन एक से जीत कर विजेता बन जाएगी और अगर साउथ अफ्रीका यह अंतिम मैच जीतती है तो सीरीज 2-2 के ड्रा हो जाएगी और दोनों साझा विजेता बन जाएंगे अब 15 तारीख को ही पता चलेगा कि यह सीरीज आखिर भारत जीतता है या साउथ अफ्रीका ड्रा करने में सफल हो पाती है
क्या कहते हैं रिकॉर्ड:-
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 27 मुकाबले में भारत 16 मुकाबला जीतने में सफल रहा वहीं साउथ अफ्रीका 12 मुकाबला जीतने में सफल रहा और एक मैच बेनतीजा रही है रिकॉर्ड्स की माने तो भारत-साउथ अफ्रीका से जीत के मामले में आगे है