देश- विदेशो मे लोकप्रियता:-

मुंबई : भारत में फिल्म स्टार और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है बॉलीवुड के जाने-माने खान को भला कौन नहीं जानता है चाहे अमीर हो या सलमान या शाहरुख तीनों की बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है और हमेशा से इनके फिल्म हजारों, करोड़ों लोगों का मनोरंजन करती चली आ रही हैं , तीनों ही अभिनेताओं को लोग काफी पसंद करते हैं और उनके चाहने वालों की कमी नहीं है देश-विदेश सभी जगह तीनों अभिनेताओं के करोड़ों प्रशंसक हैं और जहां भी जाते हैं तीनों खान हजारों लाखों के भीड़ इन्हें देखने को उमड़ पड़ती है, विशेष कर अरब देशों में इनकी शान देखने को तो बनती ही है, चीन जैसे देशों मे भी करोड़ो का व्यापार करती है इन अभिनेताओ की फिल्मे

बड़ती उम्र का असर:-

यह तो सच है कि अब तीनों ही खान काफी उम्रदराज हो चुके हैं लेकिन फिर भी इन तीनों ही खानों की लोकप्रियता में कोई बड़ी कमी देखने को नहीं मिलती है, अब भी तीनों अभिनेता बॉलीवुड में सक्रिय रूप से मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं और अपने ही दम पर फिल्में रिलीज कर लाखों करोड़ों का व्यापार भी कर रहे हैं माना जाए तो उम्र का इनके लोकप्रियता पर प्रभाव अभी बहुत कम ही देखने को मिल रहा है

तीनों अभिनेताओं के उम्र के बाद करें तो तीनों हम उम्र हैं, और 57 साल सभी को हो चुके हैं जिस हिसाब से उनके आने वाली फिल्में हैं ऐसा नहीं लगता कि यह कभी बूढ़े होंगे और कभी लीड रोल करना छोड़ेंगे अभी भी तीनों खान काफी सक्रिय रूप से मुख्य अभिनेता का किरदार निभा रहे हैं,

फ़ोटो: फाईल

अब इनकी फिल्मो मे ज्यादा प्यार – मोहब्बत नही रहता,अब ये एक्शन थ्रीलर और कॉमेडी ड्रामा वाली फिल्मे ही करते हैं फ़िर भी उनके चाहने वालों को तो बस यही काफी है कि आज भी यह अभिनेता फिल्में बना रहे हैं और अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं :-

सलमान खान :27 December 1965- 57 साल

Upcoming movies: kick, sikandar(24-25)

शाहरुख खान :02 November 1965- 57 साल

Upcoming movie: king(mid-26)

आमिर खान : 14 march 1965 – 57 साल

Upcoming movies: sitare jamin par(24)

ज्यादा संपत्ति किसकी:-

संपत्ति के मामले में यह तीनों कलाकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों से भी कहीं बढ़कर है इनके पास हजारों – करोड़ो की संपत्ति है तीनों ही खान एक से बढ़कर एक है रहीसी के मामले में , अगर हम बात करें आमिर खान की तो आमिर खान की कुल संपत्ति लगभग 1862 करोड़ रुपए है,वही बात करें बॉलीवुड के दबंग ,चुलबुल पांडे सलमान खान की तो, सलमान खान की कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपए होगी और अंत में बॉलीवुड के या यू कहे की दुनिया के सबसे चौथे नंबर पर आने वाले अभिनेता शाहरुख खान ‘किंग खान’ उनकी संपत्ति की बात करें तो लगभग 7300 करोड रुपए इनकी संपत्ति आँकी जाती है और इस लिहाज से बॉलीवुड के सबसे बड़े कलाकार जिनकी संपत्ति भी सबसे ज्यादा है वह शाहरुख खान हैं

समृद्ध भारतीय सिनेमा :-

शाहरुख खान पूरी दुनिया के चौथें नंबर के सबसे बड़े रईस अभिनेता है, पूरी दुनिया में प्रसिद्ध टॉम क्रूज, अर्नाल्ड श्रोडिंगर जैसे विश्व प्रसिद्ध अभिनेताओं को पीछे छोड़कर शाहरुख खान ने चौथी नंबर पर अपना स्थान कायम रखा है

फोटो: फाईल

इनकी कुल संपत्ति देखकर यह सिद्ध होता है कि हिंदी सिनेमा काफी समृद्ध है, और इसके आने वाले समय काफी अच्छे होने वाले हैं तीन अभिनेताओं की कुल संपत्ति की अगर हम आकलन करते हैं तो 10-11 हजार करोड़ पार होती है इससे यह सिद्ध होता है कि हमारी भारतीय सिनेमा भी देश-विदेश के सिनेमा से कम नहीं है