BGT: रोहित शर्मा जल्दी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे वह भारतीय टीम से रविवार को टीम से जुड़ेंगे. दूसरी बार पिता बनने के कारण वह पहले टेस्ट मैच के लिए टीम से नहीं जुड़ पाए थे. एडलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. क्या वह पहला टेस्ट मैच भी खेलेंगे?

BGT: हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं .उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चे के रूप में एक बेटे को जन्म दिया है. उनके बेटे का जन्म 15 नवंबर को मध्य रात्रि के समय हुआ था. जिसके कारण रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बॉर्डर गवासकर श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाए थे. और वह पहले टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे. क्रिकबज के अनुसार लेकिन जल्द ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और वह भारतीय टीम से रविवार को यानी की पहले टेस्ट की तीसरे दिन टीम से जुड़ पाएंगे.

BGT: ind vs aus

रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से टीम की अगवाई करते हुए हमें नजर आएंगे पहला टेस्ट मैच जो कि 22 नवंबर से पर्थ में खेल जाएगा.

BGT: अडलेट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना है तय

समाचार एजेंसी pti ने भी रोहित शर्मा के भारतीय टीम से जुड़ने की खबर की पुष्टि की है .वहीं बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से pti को कहा गया कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के दौरान तीसरे दिन यानी रविवार को भारतीय टीम के साथ पर्थ में जुड़ेंगे. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के संपर्क में थे गुरुवार को शाम को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मुझे यहां आने से पहले टीम की कप्तानी करने के संकेत स्पष्ट रूप से मिल गए थे.

BGT: कैसी होगी पहले टेस्ट में भारतीय टीम

पहले टेस्ट मैच से पहले मीडिया को दिए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बुमरा ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले आपको अंतिम एकादश खिलाडियों के नाम बता दी जाएगी . साथ ही जस्प्रित बुमरा ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को ऐतिहासिक सीरीज कहते हुए इशारा किया कि यह काफी रोमांचक सीरीज होने वाला है.

BGT: कैसा है पर्थ का मिजाज

पिच क्यूरेटर ऐजाक मैक्डोलांड के अनुसार असामान्य बारिश के कारण बीच में दरार देखने को मिलेगी. चुकीं बारिश की वजह से मंगलवार को पिच ढका हुआ था. जिसके कारण पिच को सीमित समय में तैयार किया गया है.और पिच को सामान्य से बेहतर बनाया गया है, मैक्डोलांड के अनुसार पिच पर आपको गति और उछाल देखने को मिलेगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बल्लेबाज धैर्य से बल्लेबाजी करेंगे तो काफी रन बनाने में सक्षम हो सकते हैं.

BGT: क्या 3-0 की न्यूज़ीलैंड से हार का होगा असर

BGT: team India

जसप्रीत बुमराह ने साफ तौर पर कहा कि घरेलू सीरीज 3-0 से न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने का हमें कोई भी नकारात्मक असर नही पढ़ने वाला है. पूरी भारतीय टीम नये जोश और उत्साह के साथ और पूरे आत्मविश्वास के साथ इस सीरीज में उतरेगी. और जीत के लिए पूरी प्रयास करेगी. पिछले खेलों का हमारे इस खेल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बुमराह ने कहा कि जब आप जीतते हैं तो भी शून्य से शुरुआत करते हैं और हारते हैं तो भी शून्य से शुरुआत करते हैं. हम बहुत कुछ पिछले सीरीज के हार से सीख कर आये हैं. वहां परिस्थितियाँ अलग थी. और यहां अलग रहेगी .और हमारे प्रदर्शन यहाँ अलग रहे हैं .

क्या है WTC फाइनल तक की राह :

Wtc यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अगर भारत फाइनल में पहुंचाना चाहती है. तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम चार टेस्ट मैचों में हराना होगा. और एक कम से कम ड्रॉ खेलनी होगी या पांच में से 5 टेस्ट मैच जीतने होंगे. अगर भारत एक भी टेस्ट मैच हरता है तो wtc फाइनल में भारत के सीधे जगह नहीं बना पायेगी. भारत को फाइनल मैच में पहुँचने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ेगा. इस दौड़ में दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका बनी हुई है. पहले स्थान में ऑस्ट्रेलिया का स्थान पक्का करने के लिए बाकी बचे 7 मे से 5 टेस्ट जीतने होंगे वही भारत को 5 में से 5 टेस्ट जीतने होंगे. या एक ड्रा के साथ 4 टेस्ट में जीत.