Ipl auction 2025:-

आईपीएल 2025 के लिए नीलामी सऊदी अरब की जेद्दा में 24 और 25 नवम्बर को होने वाला है जिसमें सभी की नजरे अच्छे आल राउंड्स पर रहेगी। आईपीएल 2025 के लिए एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी अपने टीम में रख सकती है आईपीएल की 10 टीमों में 6 से लेकर 2 खिलाड़ियों का रिटेंशन किया है। 10 टीमों द्वारा 46 खिलाड़ियों को रिटर्न कर लिया गया है । अब इस हिसाब से 204 स्थान खाली है जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्थान नीलामी में सुरक्षित है।

Dipendra singh airee:

वह ऑलराउंडर है जो अगर आईपीएल ऑक्शन में रजिस्टर करता तो निश्चित रूप से बड़ी टीम मुंबई या बेंगलुरु के साथ जुड़ता और काफी मोटी रकम पर इस खिलाड़ी पर दाव लगाया जाता । दीपेंद्र सिंह नेपाल क्रिकेट के एक बैटिंग आलराउंड है, जो वर्ल्ड अलराउंडर T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है और इसी रैंकिंग का फायदा दीपेंद्र को मिलता ,और निश्चित रूप से अगर नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन और उसके खिलाड़ी आईपीएल में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते तो बड़ी बोली इस खिलाड़ी के साथ- साथ रोहित पौडेल, संदीप लमिचने, जैसे खिलाडियों पर भी बोली सभी टीमों द्वारा लगाई जाती।

Nepal players ने registration क्यों नहीं किया:-

पहले कई बार नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के नाम आईपीएल ऑक्शन में दिए गए मगर बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा। वर्ष 2022 मैं मिनी auction में नेपाल के 15 खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन में दिया था। लेकिन अंतिम सूची में बीसीसीआई ने नेपाल खिलाड़ियों के नाम हटवा दिए थे। इस कारण नेपाल के किसी भी खिलाड़ी ने मेगा नीलामी 2025 में इस बार अपने नाम नहीं दिए हैं। दूसरी बड़ी वजह नेपाल का अगले साल ipl सत्र में श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय सीरीज भी खेलनी है। जिस कारण नेपाली खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसी कारण हमें आईपीएल 2025 में कोई भी नेपाली खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएगा और अब नेपाल के खिलाड़ी सीधे 3 वर्ष बाद ही अपना नाम पुनः आईपीएल ऑक्शन में दे सकते हैं।

Ipl की तरह npl होगी शुरू:-

आईपीएल की तरह नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी npl यानी नेपाल प्रीमियर लीग का शुभारंभ 30 नवंबर से 21 डिसेंबर तक किरितपुर नेपाल करने जा रही है इसमें 8 टीमे बनाई गई है जो आईपीएल की तरह खेलते हुए नजर आएंगे और देश-विदेश से भी कुछ बड़े खिलाड़ी इस आयोजन में शामिल होने के लिए अपनी रुचि दिखाई है। जिस तरह नेपाल में क्रिकेट को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में नेपाल के खिलाड़ी और उनका क्रिकेट नई कामयाबी की शिखर पर पहुँचने वाली है।

Shikaar dhawan, ben cutting, James neesham, Andrew gous, bas de leede, Martin guptil

जैसे कुछ बड़े खिलाडियों को हम npl में खेलते हुए देखेंगे। और आने वाले समय में इस प्रतियोगिता में अपनी और भी विदेशी खिलाडी रुचि दिखाएंगे जिससे नेपाल क्रिकेट को एक नई पहचान दुनिया के क्रिकेट में मिलेगी