
बीसीसीआई नवंबर के अंतिम सप्ताह में आईपीएल 2025 के लिए नीलामी करने जा रही है जिसमें खबरों की माने तो कोलकाता नाइट राइडर उनके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी जिसमें से रसल, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क को रिटेंशन नहीं करने वाली है क्वालीफायर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम मिचेल स्टार्क को जाने दे सकती है इसके पीछे कारण उनकी बड़ी रकम है 24.75 करोड़ है ,मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर ने आईपीएल 2024 में अपने टीम से जोड़ा था यह रकम काफी भारी भरकम है और अनुमान यह है की स्टार्क को जाने देने के पीछे उनकी यह बड़ी रकम बड़ी वजह है
रिंकू, वरूण, नारायन, हर्षित राणा और रमंदीप हो सकते है रिटेन:-
अय्यर और आंध्र रसल को जाने देने के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं कोलकाता नाइट राइडर की फ्रेंचाइजी वरुण चक्रवर्ती ,रिंकू सिंह ,सुनील नारायण और हर्षित राणा को रिटर्न कर सकती है, वही उन्कैप् प्लेयर के रूप में नाइट राइडर रमनदीप सिंह को टीम के साथ जोड़ सकती है सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को देना अनिवार्य है अब देखना होगा कि कौन सी टीम किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करती है
Csk लगा सकती है russel के लिए बोली:-
अगर kkr आंध्र रसल को मेगा नीलामी में जाने देती है तो रसाल के लिए सबसे बड़ी बोली सीएसके की ओर से लगाई जाएगी यह तय है डायन ब्रावो के जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग में उनकी कमी साफ देखी गई जिसको पूरा करने के लिए csk ने बेन स्टॉक को अपने टीम से जोड़ा था मगर बेन स्टॉक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा जिसकी भरपाई के लिए csk आंध्र रसल पर बड़ी बोली लगा सकती है
मगर आंध्र रसल की माने तो वह अपना अंतिम मैच भी kkr से ही खेलना पसंद करेंगे और आईपीएल से विदाई वह kkr में रहकर करना चाहते हैं अब देखना यह है कि क्या kkr रसाल को रिटर्न करती है या नीलामी में जाकर टीम के महत्वपूर्ण खिलाडी़ रसल, श्रेयश अय्यर और मिचेल स्टार्क पर बोली लगा कर टीम में वापसी कराती है