मेगा  auction 2023 में कोलकाता नाइट राइडर ने जिस खिलाड़ी को केवल 55 लाख देकर अपने टीम से जोड़ा था जिसकी बल्लेबाजी देखकर बड़े-बड़े खिलाड़ी दंग रह जाते बॉलर घबरा जाते उस खिलाड़ी का सफर आज फर्श से अर्श तक जा पहुंचा

Rinku singh :kkr(x)

रिंकू सिंह जो की काफी गरीब परिवार से आते हैं तथा उनके पिता आज भी गैस सिलिंडर बांटने का काम करते हैं आईपीएल रिटेंशन के माध्यम से आज उन्हें 13 करोड़ देखकर कोलकाता नाइट राइडर ने अपनी टीम से जोड़ा है पिछले सीजन की बात करें तो रिंकू सिंह को 55 लाख रुपए ही मिले थे लेकिन आने वाले सीजन 2025 में उन्हें 13 करोड रुपए मिलेंगे जो लगभग 24 गुना ज्यादा रकम है,

एक बार जब एक लाइफ पॉडकास्ट के दौरान रिंकू  सिंह से पूछा गया था कि आप अगर नीलामी में जाएंगे तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे फिर भी आप 55 लाख लेकर क्यों खेल रहे हैं तब जिसके जवाब में रिंकू सिंह ने कहा कि चाहे मुझे कितने भी पैसे मिले मगर मैं kkr टीम को नहीं छोड़ कर जाऊंगा, और जो पैसे मेरे को मिल रहे हैं वह मेरे लिए बहुत है मैंने इससे भी काफी गरीबी देखी है ,रिंकू सिंह की इस वफादारी के बदौलत आज कोलकाता नाइट राइडर ने उन्हें रिटर्न कर 13 करोड़ जैसे भारी-भर का रकम देखकर अपने टीम से जोड़ा है

Coursty:iplt20(x)

पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर चैंपियन बनी थी और कोलकाता नाइट राइडर को चैंपियन बनने में रिंकू सिंह की बहुत बड़ी भूमिका है उनके द्वारा शानदार कुछ पारियां खेली गई थी इसके बदौलत आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करने में kkr सफल भी हुई थी ,

Ipl career की बात करे तोरिंकू सिंह को सबसे पहले पंजाब किंग्स ने 2017 में खरीदा था मगर उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया था और 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को खरीदा और वही से उनकी आईपीएल में डेब्यू हुई थी  यदि रिंकू सिंह की संपत्ति की बात करें तो वह लगभग 7 करोड़ के मालिक है लेकिन रिटेंशन के बाद लगभग अब दोगुनी से भी अधिक हो जाएगी उनकी संपत्ति