सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने संजू सैमसंग को वापसी करने के लिए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो t20i सीरीज का मौका दिया था अगर इन दोनों सीरी़ज में अगर संजू अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो उनका करियर भी खतरे में पढ़ सकता था और आगे आने वाले समय में शायद ही संजू सैमसन को बीसीसीआई द्वारा और मौके दिए जाते

Ind vs sa: 8 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में भारत ने एक शानदार जीत दर्ज की इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे संजू सैमसन जिन्होंने एक ताबड़ तोड़ पारी खेल कर 107 रन केवल 50 बालों में बनाऐ, साथ ही साथ वह भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने लगातार दो t20i मैचों में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है इससे पहले संजू सैमसंग बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20i मैच में भी शतक बनाया था जिसमे उन्होंने केवल 40 बाल में 112 बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है

फ़ोटो: फाईल

लेकिन संजू सैमसंग का एक ऐसा भी समय था जब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा था वह आईपीएल में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे थे फिर भी उन्हें इंटरनेशनल मैच में मौका नहीं दिया जा रहा था पिछले आईपीएल सीजन 2023 में उनके फार्म को देखते हुए T20 वर्ल्ड कप में उन्हें सिलेक्ट किया गया था लेकिन वहां भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव आ रहे थे जब T20 वर्ल्ड कप आता था तब उन्हें वनडे में मौका दिया जाता था और जब भारत में odi वर्ल्ड कप होने वाला था तब उन्हें T20 टीम में जगह दी जा रही थी, ट्विटर सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैंस भी काफी नाराज रहते थे,

और एक समय ऐसा भी आ गया था जब सभी को लगता था कि संजू सैमसन कभी भी वापसी नहीं कर पाएंगे और वह केवल एक आईपीएल प्लेयर बनकर रह जाएंगे, उन्हें ना तो ODI ना T20 टीम में जगह दी जा रही थी, लोगों के अनुसार राजनीति के कारण उनका करियर भी खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा था

फिर भी संजू ने हौसला अपना बुलंद रखा और T20 वर्ल्ड कप के बाद जब बांग्लादेश भारत आई तब उन्हें 3 T20i खेलने का मौका मिला पहला और दूसरा मैच में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन तीसरी T20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए जिसमें से संजु द्वारा 40 बालों में 112 रन बनाया गया, जो शतक सबसे दूसरा तेजी से बनाया गया शतक है , साथ ही इसी मैच में उन्होंने एक ओवर में लगातार पांच छक्के भी लगाए थे, वह भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20i में शतक बनाया है ,2015 में संजू सैमसंग ने अपना डेब्यू मैच जिंबॉब्वे के खिलाफ खेला था

फ़ोटो: फाईल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के बाद जब संजू सैमसन मैन ऑफ मैच ट्रॉफी लेने आए थे तब उन्होंने एक वाक्या बताते हुए कहा कि हाल ही में हुए दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में जब संजू सैमसंग अपने विरोधी टीम में खेल रहे सूर्यकुमार यादव से मिले जो कि रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी इसके बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान घोषित कर दिया था

dulip trophy के मैच में जब सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसंग को कहा कि चिट्टा अगले आने वाले सात T20i मैच में मैं तुझे ओपनिंग करने जा रहा है और तू मुझ पर भरोसा रख में सभी स्थिति में तुझे ओपनिंग ही करवाउंगा इस बात को संजू सैमसंग ने शेयर करते हुए कहा कि सूर्या भाई ने मुझे पहले से ही यह बता दिया था कि मैं अगले 7 t20i में ओपनिंग करूंगा , टीम मैनेजमेंट ने यह पहले ही तय कर लिया है ,जिसके कारण मेरा आत्मविश्वास भी बड़ा और मेरा उद्देश्य स्पष्ट हो गया था कि यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा और अपने आप को साबित करने का यही सबसे अच्छा और बढ़िया समय है यही सोचकर मैं बांग्लादेश के खिलाफ उतरा था

लगातार दो मैचों में मैंने जो शतकीय पारी खेली है कहीं ना कहीं इसका पूरा श्रेय में team management and captain को दूंगा जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया मैं ईश्वर का शुक्रिया करता हूं और जो भी मौके मुझे दिए जा रहे हैं इसका मैं पूरा सही इस्तेमाल करूंगा और देश के लिए टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता रहु यही कोशिश रहेगी