Bollywood news update : “शक्तिमान” जी हां आपने सही सुना मुकेश खन्ना जो की शक्तिमान सीरियल में मुख्य किरदार के रूप में शक्तिमान का किरदार निभाते हैं उन्होंने ANI को हाल ही में 11 नवम्बर अपना एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने यह साफ कर दिया कि वह शक्तिमान सीरियल को फिर से बना रहे हैं यह एक फिल्म, TV सीरियल या वेब सीरीज के रूप में टीवी या वेब सीरीज प्लेटफार्म पर प्रसारित की जाएगी, अभी इसका post production जारी है

फीटो:फाईल

शक्तिमान धारावाहिक की बात करे तो यह एक साइंस फिक्शन टीवी सीरियल था जो 13 सितंबर 1997 से 27 मार्च 2005 तक प्रसारित किया गया जिसको निर्मल जानी ने रचा था, और प्रोडूस मुकेश खन्ना ने किया था, शक्तिमान एक ऐसा किरदार था जो पांच भूतों( पृथ्वी, वायु अग्नि ,आकाश ,पाताल) से मिलकर बना था, उसके पास हवा में उड़ने की सकती थी, यह दूरदर्शन टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाता था साथ ही साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर भी प्रसारित किया जाता था

क्यों हो रही है “trolling” :-

दो दशकों के बाद मुकेश खन्ना ने यह अनाउंस किया कि वह शक्तिमान सीरियल को फिर से बनाने जा रहे हैं इस खबर को लेकर जिन्होंने शक्तिमान को अपने बचपन में देखा है जिन्होंने शक्तिमान सीरियल को जिया है, वह यह जानते हैं कि उसे जमाने में शक्तिमान सीरियल का क्या लोकप्रियता थी उनके जीवन में शक्तिमान की वह बातें जो वह बच्चों को कहते थे उसका क्या प्रभाव पड़ता था, तब उसे जमाने के सभी उम्र के दर्शकों का पसंदीदा धारावहिक हुआ करता था, जो प्रशिद्धि तब मिली वह अदभुत हैं,

फोटो: फाईल

लेकिन मुकेश खन्ना ने स्वयं शक्तिमान का ड्रेस पहनकर यह अनाउंस किया कि वह स्वयं शक्तिमान फिर से बनाने जा रहे हैं, और अभी तक यह स्पस्ट नही है कि कोई और इस किरदार को निभाएगा, अगर मुकेश खन्ना ख़ुद इस किरदार को निभाने जा रहे हैं तब यह जानकर इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया ,लोगों ने कहा कि 66 साल की उम्र में अगर आप शक्तिमान का किरदार निभाएंगे और कुछ हफ्तों बाद जब फाइट सीन करके बीमार अस्पताल में पड़े रहेंगे, तब क्या करेंगे फिर से सीरियल बंद कर देंगे, यह उस किरदार के ऊपर नाइंसाफ़ी होगी, क्या मुकेश खन्ना इस उम्र में उस फुर्ती से वह किरदार निभा पाएंगे जो किरदार उन्होंने अपने जवानी में निभाया था कहीं ना कहीं लोगों को चिंता है कि क्या मुकेश खन्ना इस किरदार को निभा पाएंगे

क्या Ranveer singh बन सकते थे “शक्तिमान” :-

फोटो: फाईल

इस किरदार को लेकर एक फूल फ्लेज सीक्वेंशियल पिक्चर बनाने की योजना थी जिसके लिए रणवीर सिंह और सोनी tv ने खुद मुकेश खन्ना से इस रोल को निभाने के लिए अनुमति लेने आए थे मगर मुकेश खन्ना ने साफ-साफ उन्हें मना कर दिया और कहा कि आप इस किरदार को निभाने के लिए उचित व्यक्ति नहीं है आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो मस्ती मजाक और हुड़दंग जैसे किरदार कर सकता है और यह रोल आप पर नहीं जचेगी जिसके बाद शक्तिमान मूवी को बनाने का कार्य वहीं रुक गया और अब मुकेश खन्ना इस सीरियल को फिर से दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं अगर यह मूवी बनती तो बड़े-बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती थी जो कहानी, जो पात्र और जो लोगों का प्यार इस किरदार और सीरियल के लिए है वह इस पिक्चर को बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट बनाने में अहम भूमिका निभा सकती थी, उस समय की तुलना में आज की जो टेक्नोलॉजी और VFX advanced है वह इस मूवी को बहुत बड़ी साइंस फिक्शन, social appealing मूवी बना सकती थी

Spider man, ironman, superman की तरह भारत का “शक्तिमान” :-

फोटो:फाईल

फोटो:फाईल

हॉलीवुड में जो स्थान सुपरमैन, स्पाइडर-मैन और आयरन मैन जैसे सुपर हीरो का है ,वह स्थान भारत में शक्तिमान के लिए लोगों के बीच में है और अगर इस मूवी को बनाया जाता तो निश्चित रूप से भारत का पहला सुपर हीरो होने के नाते, आज के जमाने के बच्चों को भी पता चलता की यह किरदार कितना प्रभावी, और शक्तिशाली था जिसे पुरा देश प्यार करता था , जो बाते शक्तिमान बताता था सभी उसको पूरी ईमान दारी से निभाया करते थे, वाकई यह एक अतुलनीय किरदार हुआ करता था