Coursty: x

दिवाली के इस त्यौहार में दो बॉक्स ऑफिस के बड़े फिल्म में से “सिंघम अगेन” जिसमें मुख्य किरदार में अजय देवगन ,करीना कपूर ,अक्षय कुमार, रणवीर सिंह ,दीपिका पादुकोण,टाइगर श्रॉफ निर्देशक रोहित शेट्टी और दूसरी फिल्म “भूल भुलैया 3″ जो की कार्तिक आर्यन माधुरी दीक्षित,  विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और अनीज बाजमी द्वारा डायरेक्ट की गई है दोनों ही बड़े पर्दे पर एक साथ 1 नवम्बर को रिलीज़ हुई थी दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छा बिजनेस किया मगर रोहित शेट्टी डायरेक्टेड सिंघम अगेन कलेक्शन के मामले में भूल भुलैया 3 से थोड़ी आगे निकल गई  लेकिन भूल भुलैया 3 की कलेक्शन भी बेहतरीन निकल कर आई है,कार्तिक आर्यन ने अपने करियर के सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म दी, दोनों ही फिल्में काफी अच्छी कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है

“Singham again” day 1 box office collection:-

सिंघम अगेन एक एक्शन थ्रिलर ,मसाला मूवी है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है पहले दिन रिलीज के बाद सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 43.50 करोड़ कमाने में सफल हुई आने वाले दिनों में इसकी कलेक्शन और बेहतरीन होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं यह मूवी भी अजय देवगन के करियर के सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मूवी बन गई है , आगे शनिवार और रविवार अभी दो दिन वीकेंड के  बचे हैं जिसमें मूवी के कलेक्शन और बढ़ सकते हैं

सिंघम अगेन के प्रोडक्शन में अजय देवगन, रोहित शेट्टी और ज्योति देशपांडे ने मिलकर बनाया है इस फिल्म के प्रोडक्शन बजट लगभग 350 करोड़ से 375 करोड़ मानी जा रही है

Coursty: ajay devgan (x)

“Bhool bhulaiya 3” day 1 box office collection:-

टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई है फिल्म लगभग 150 करोड़ में बनी है इसके डायरेक्टर अनीश बज्मी है और मुख्य केदार में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे

Coursty:kartik aryan (x)

भूल भुलैया मूवी एक हॉरर कॉमेडी, सस्पेंस फिल्म है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है कार्तिक आर्यन ने इस मूवी के द्वारा अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दे दी है इस मूवी ने पहले ही दिन 35.50करोड़ की बंपर कमाई करने में सफल रही है इस मूवी में आपको कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव देखने को मिलेंगे फ़िल्म काफी एंटरटेनिंग है और निश्चित रूप से आपको पसंद आएगी

Film critics review:-

फ़िल्म क्रिटिक्स की माने तो दोनों ही मूवी काफी शानदार बिजनेस कर रही है दोनों फिल्मों की कहानी भी काफी अलग है एक मैं आपको एक्शन थ्रिलर और मसाला देखने को मिलेगी वहीं दूसरी फिल्म में आपको सस्पेंस हॉरर और कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा दोनों ही फिल्में काफी अच्छी है आप जाकर बड़े पर्दे पर देख सकते हैं, दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बाद करें तो पहले ही दिन लगभग 80 करोड़ से भी ज्यादा की कलेक्शन दोनों फिल्में द्वारा देखी गई जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री के अच्छी खबर है

Coursty: taran adarsh (x)

फ़िल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने दोनों ही फिल्मों को काफी अच्छी रेटिंग दी है उन्होंने दोनों फिल्मों को 4 स्टार रेटिंग दी है